Bajaj CT 125X: Bajaj ने अपनी सबसे भरोसेमंद और माइलेज-फ्रेंडली बाइक CT 125X को नए अवतार के साथ प्रस्तुत कर दिया है इस बार कंपनी ने इस बाइक में दमदार फीचर्स नया डिजाइन और शानदार माइलेज शामिल किया है। कंपनी क्लेम करती है कि यह बाइक आपको लगभग 77 किलोमीटर प्रति लीटर का अविश्वसनीय माइलेज निकाल कर दे सकती हैं।
बताते चले बजाज की यह बाइक अपने सेगमेंट की सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक है और खास बात यह है कि Bajaj CT सीरीज़ पहले से ही अपनी मजबूत बिल्ड क्वालिटी और सामान परफॉर्मेंस के चलते लोकप्रिय रही है नई अपडेट के साथ CT 125X सिर्फ एक माइलेज बाइक नहीं, बल्कि एक स्टाइलिश और स्मार्ट चॉइस बनकर सामने आ गई हैं चलिए देखते हैं इस बाइक की पूरी जानकारी।

Bajaj CT 125X
Bajaj CT 125X बाइक के साथ अब आपको नया डिजाइन देखने के लिए मिल जाता है बाइक में विभिन्न प्रकार के नए ग्राफिक्स को इंप्लीमेंट किया गया है साथ में मैटेलिक फिनिश और स्पोर्टी टैंक पैड्स दिए जाते हैं जो इस बाइक को युवाओं के लिए और भी आकर्षक विकल्प बना देते हैं इसके अतिरिक्त बाइक में मजबूत मेटल रियर कैरियर, चौड़े टायर और एग्रेसिव फ्रंट फेंडर दिया गया है।
Bajaj CT 125X Engine
Bajaj CT 125X बाइक में पावर देने के लिए 124.4cc का एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन का उपयोग किया जाता है जो लगभग 10.9 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है इस बाइक में पांच-स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट भी दिया गया है जो स्मूथ यात्रा परफॉर्मेंस ऑफर करता है इस बाइक की ट्यूनिंग खासतौर पर माइलेज और परफॉर्मेंस को बैलेंस करने के लिए डिजाइन की गई है।
Bajaj CT 125X Features
Bajaj CT 125X बाइक में उपयोगकर्ताओं को सभी बेसिक स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स सुविधाओं का लाभ मिलता है बता दे इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED DRL, USB मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और हैवी ड्यूटी फ्रंट फोर्क्स दिया गया है यात्रा के कंफर्ट को ध्यान में रखने के लिए उच्च क्वालिटी के सस्पेंशन, लंबी और कुशन सीट, चौड़ा हैंडलबार और आरामदायक फुटरेस्ट मिल जाते हैं।
Bajaj CT 125X Price
वर्तमान समय में बजाज कंपनी के द्वारा अपनी इस बाइक को केवल ₹80,000 की प्रारंभिक कीमत के साथ लांच किया है यह बाइक आपको विभिन्न वेरिएंट्स में देखने के लिए मिल जाती है अगर आप इस बाइक को फाइनेंस करवाना चाहते हैं तो तकरीबन ₹20000 की डाउन पेमेंट जमा करना होगा इसके पश्चात बची हुई राशि ₹6000 हर महीने मंथली इंस्टॉलमेंट देना होगा।