तगड़े फीचर्स में लांच हुई KIA Sorento HEV कार, ABS और EBD सेफ्टी के साथ प्रीमियम इंटीरियर – देखे नई कीमत

KIA Sorento HEV: हमारे भारत देश में KIA Motors काफी लोकप्रिय हो गई है क्योंकि कंपनी की ओर से आने वाली सभी गाड़ियां नवीनतम टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होती है तथा इनके साथ अच्छी परफॉर्मेंस और प्रीमियम डिजाइन का सपोर्ट भी मिल जाता है इस बार KIA मोटर के द्वारा अपनी हाइब्रिड कार KIA Sorento HEV को लॉन्च किया है यदि आप अपने लिए इस समय एक प्रीमियम और हाई-परफॉर्मेंस हाइब्रिड SUV की तलाश कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद खास है।

बताते चले कंपनी की ओर से आने वाली KIA Sorento HEV का डिजाइन एकदम मॉडर्न और एयरोडायनेमिक रखा गया है इसके साथ सिग्नेचर टाइगर-नोज ग्रिल, शार्प एलईडी हेडलाइट्स, डीआरएल्स, पैनोरामिक सनरूफ का सट्टा देखने के लिए मिल जाएगा साथ ही मस्कुलर बॉडी लाइन्स और 19-इंच अलॉय व्हील्स ऑफर किए गए हैं जो इस गाड़ी को भारतीय सड़कों पर जबरदस्त रोड प्रसेंस ऑफर करते हैं। के पीछे वाले साइड पर स्टाइलिश एलईडी टेल लाइट और क्रोम फिनिशिंग भी शामिल है।

KIA Sorento HEV

इसके साथ मिलने वाले काफी सारे लग्जरी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात करें तो फीचर्स के मामले में KIA Sorento HEV एक फुल पैकेज है। इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉयस कमांड सपोर्ट, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का सपोर्ट दिया जाता है और म्यूजिक सुनने के लिए 8-स्पीकर बोस प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग दिया गया है जो बिल्कुल थिएटर जैसा एक्सपीरियंस ऑफर करता है साथ ही वेंटिलेटेड और हीटेड सीट्स, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल है।

इंजन और परफॉर्मेंस

KIA Sorento HEV को संचालित करने के लिए इसके साथ 1.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया है जो कि अपनी क्षमता के अनुसार तकरीबन 230 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क कंटीन्यूअस प्रोड्यूस कर सकता है तथा इसके इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) का ऑप्शन भी शामिल है कंपनी के अनुसार यह गाड़ी लगभग 20 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम है।

कीमत और उपलब्धता

KIA Sorento HEV को यदि आप इस समय खरीदना चाहते हैं तो बताती चले भारती मार्केट में इसकी प्रारंभिक कीमत लगभग ₹48 लाख (एक्स-शोरूम) निर्धारित की गई है अगर आपके पास पूरा बजट एक साथ उपलब्ध नहीं है तो चिंता ना करें तकरीबन 5 लाख रुपए की न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा पर आप इस गाड़ी को घर ला सकते हैं जिसके बाद बची हुई राशि 9.7% ब्याज दर पर 5 साल के लिए लोन द्वारा ऑफर की जाती है तथा हर महीने ₹85,000 इंस्टॉलमेंट देना होगा।

OLA और Bajaj की जुबान बंद करने जिओ ले आया पहला Jio Hydrogen Scooter – केवल ₹15,000 में 200km रेंज

घमंडी फीचर्स में लांच हुई Maruti की बहादुर कार, मात्र ₹7999 की EMI पर 7-सीटर केपेसिटी और 33kmpl की फाड़ूं माइलेज

Leave a Comment